लड़की की माँ लड़की से कहती हैं .की वो दूसरी ट्रेन पकड़ ली हैं और उसको नेक्स्ट स्टेशन पे मिल जाएँगी. बस तुम परेशान मत होना और मैं तुमको इसी नंबर से फ़ोन करती रहूंगी.लड़की बोलती हैं, ठीक हैं माँ आप नेक्स्ट स्टेशन पे मुझसे मिलना और फ़ोन कट हो जाता. इधर साथ वाली महिला भगवान् को शुक्रिया करती हैं. लड़की और साथ की महिला अगले स्टेशन पहुँच जाती हैं. और वहां उनको प्लेटफॉर्म पे एक टीटी मिल जाता हैं और वो उनसे उनकी टिकट दिखाने को बोलता हैं. फिर लड़की ने उस टीटी को अपनी पूरी बात बताई हैं. लेकिन वो टीटी बहुत ही सेल्फिश था उसने उस लडकी की बात को झूठा बोल दिया और उनसे पैसे मांगने लगा.
लड़की ने उस टीटी को बोला अभी 1:50 घंटे में मेरी माँ यहाँ दूसरी ट्रेन से पहुंचने वाली हैं. मैं आपको तभी सारे टिकट दिखा पाऊँगी. वहां पे बहुत से लोग खड़े थे जिसकी वजह से टीटी लड़की से ज्यादा बहस नहीं कर पाया और बोला 1:50 घंटे बाद वो फिर से आएगा और टिकट चेक करेगा.बहुत इन्तजार करने के बाद ट्रैन 1:50 घंटे की जगह 2 घंटे में पहुंची.फाइनली वो लोग मिल गये . लड़की ने अपनी माँ से टिकट की पुरी बात बताई. और अपनी माँ के साथ उस टीटी के पास गयी और टिकट भी दिखाई. उसकी माँ ने टीटी से बोला की भाईसाहेब दोबार किसी को इस तरह से परेसान मत कीजियेगा .टीटी माफ़ी मांगते हुए वहां से चला गया. और लड़की ,लड़की की माँ और साथ की महिला एक साथ ट्रैन में बैठ के अपने घर को चले गये.
आज कई साल बीत गये . लेकिन उस लड़की की समस्या अभी तक ठीक नही हुई.और कतहुवा बाबा का चमत्कार का जादू भी उस लड़की पर नहीं हुआ.और होता भी कैसे कतहुवा बाबा कोई भगवान थोड़ी था और न ही कोई डॉक्टर वो तो एक साधारण मनुष्य था .जो की एक ढोंग रचा हुआ था लोगो के सामने खुद को चमत्कारी बनने का. जिसके चलते लोग दूर दूर से तकलीफ़े उठा कर उनसे मिलने जाते और उनका बैंक बैलेंस बढ़ते हैं.जितनी समस्या उस लड़की और उसकी माँ ने झेले आप न झेले. इसलिए ऐसे ढोंग से बचिए और अपनी समस्या का खुद ही निवारण कीजिये .योग करे या फिर डॉक्टर को दिखाए.
END
The girl's mother tells the girl that she has caught another train and she will be found at the next station. Just don't bother you and I will keep calling you from this number. Girl says, okay mother, you meet me at next station and the phone gets disconnected. Here, the women accompanying thank God. The girl and the accompanying woman reach the next station. And there they get a TT on the platform and they ask them to show their tickets. Then the girl told the whole thing to that TT. But that TT was very selfish, he said that the girl told lied and started asking for money from them.
The girl said to that TT, in just 1:50 hours my mother is going to reach here by another train. then I will be able to show you all the tickets. There were many people standing on the plateform, due to which he could not argue much with TT girl and said that after 1:50 hours he will come again and check the ticket. Train 1 after waiting very much: Arrived in 2 hours instead of 50 hours. Those people met the finally. The girl told her mother about the all story. And went to that TT with her mother and also showed the ticket. His mother said to TT that brother will not harass anyone like this again. TT went away from there apologizing. And the girl, the girl's mother and the accompanying woman went to their house after sitting in a train together.
Many years have passed today. But the problem of that girl has not been fixed yet. And Katahuva Baba's miracle did not work on that girl either. And how could Katuva Baba was any god nor any doctor, he was an ordinary man. who was try pretense as god him self in front of people . Because of this, people go to meet him from far away and his bank balance increases. The problem that was face by the girl and her mother you have to not face that. So avoid such hypocrisy and troubleshoot your problem on your own. try to do yoga or see a doctor.
END
No comments:
Post a Comment
Adhik jankari ke liye comment aur follow kare. Pichle post ko padhne le kiye older Post pe click kare.