वो तीनों वहां से फिर वापस उस घर में जाती हैं जहाँ वो लोग आराम के लिए रुके थे. अब शाम को वो लोग वापस अपने घर के लिए निकलते हैं.इस सोच के साथ कि अब उनकी समस्या दूर हो जाएगी.और शाम को वो लोग वापस रेलवे स्टेशन की ओर जाते हैं जहां से उनको घर जाने के लिए ट्रैन मिलेगा.शाम के 5 बजे ट्रैन आई लड़की की माँ उस वक़्त पानी लेने गई थी. करीब 120 सेकंड बाद उसकी माँ वापस आई तब तक ट्रैन चलने को हो गयी.
लड़की की माँ भागते हुए आती हैं, और लड़की और अपने साथ वाली महिला को ट्रेन की गेट पर खड़े पुरुष की सहायता से ट्रेन में चढ़ा देती हैं.और जब तक लड़की की माँ की बारी आती हैं, ट्रेन अपनी रफ्तार पकड़ लेती हैं. और ट्रैन तेजी से आगे बढ़ जाती हैं जिससे उस लड़की की माँ वही रेलवे प्लेटफॉर्म पे ही रह जाती हैं.लड़की बहुत दुखी हो जाती हैं और अपनी माँ से बिछड़ने के गम में रोने लगती हैं.उसे समझ नहीं आता कि अब वो अपनी माँ से कैसे मिलेगी.लड़की के पास मोबाइल था उस टाइम और पैसे भी थे, जो की उसकी माँ ने उसे उसके जीन्स की जेब में रखने के लिए दिए थे. पर टिकट लड़की के माँ के पास था .
इधर लड़की की माँ के पास सिर्फ और सिर्फ सबकी टिकट थे. लड़की की माँ बहुत समझदार थी उसने दूसरी ट्रेन आते ही पकड़ ली.और ट्रैन में अपने बगल में बैठे पुरुष से अपनी समस्या बताई और उससे उसका फ़ोन माँगा अपनी बेटी को फ़ोन करने के लिए.वो पुरुष बहुत ही अच्छा इंसान था. उसने उस लड़की की माँ को अपना फ़ोन दे दिया .लड़की की माँ ने तुरंत अपनी बेटी को फ़ोन किया .लड़की ने फ़ोन उठाया और सामने से अपनी माँ को बोलते देख वो बहुत खुश हो गयी.
All three of them go back to the house where they stayed for rest. Now in the evening they go back to their home. With the thought that their problem will be solved now, and in the evening they go back to the railway station from where they will get a train to go home. At that time, the mother of the girl went to fetch water when the train came. After about 120 seconds, her mother came back and by then Train was ready for go.
The girl's mother comes rushing, and puts the girl and the woman accompanying her in the train with the help of the male standing at the gate of the train. And by the time the girl's mother's turn comes, the train picks up its speed. And Train moves fast and the girl's mother has stays on the same railway platform. The girl has became very sad and starts crying in the sorrow of being separated from her mother. She did not understand that How she will to get her mother. At that time Girl had a mobile and money too, which her mother had given her to keep in her jeans pocket. But the ticket was with the girl's mother.
Here the girl's mother had only everyone's tickets. The girl's mother was very intelligent. She caught the second train as soon as she came and told her problem to the man sitting next to her in the train and asked him for his phone . She was a very nice person. He gave his phone to the girl's mother. Girl's mother immediately called her daughter on cell phone. Girl picked up the phone and was very happy to see her mother speaking from the front.
Very good
ReplyDelete